कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी देश में कोरोना के हालात को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वे थोड़ी देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। यह कॉन्फ्रेंस वर्चुअल माध्यम से होगी। इस दौरान वे कोविड मिसमैनेजमेंट पर एक रिपोर्ट भी जारी करेंगे।
देंगे सुझाव
शुरुआत से ही केंद्र सरकार के कोविड प्रबंधन को कठघरे में खड़े करते आए राहुल सरकार को भविष्य का रोडमैप भी सुझाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादा फोकस वैक्सीनेशन पर होगा।
हाल ही में देश में कोविड कुप्रबंधन को लेकर तैयार की गई रपट को भी वे जारी करेंगे। इसमें शुरुआती दो लहरों से पहले और लहर के दौरान सरकार की तैयारियों में कमी और लापरवाहियों का लेखा जोखा होगा। इस मसले पर राहुल, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उपाय सुझाते आए हैं।
इससे पहले राहुल ने वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि देश को तेज और पूरी वैक्सीनेशन ड्राइव की जरूरत है।
इससे पहले 28 मई को राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला था। राहुल ने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री की नौटंकी जिम्मेदार हैं। वे कोरोना को समझ ही नहीं पाए।