नई दिल्ली: कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधारी योजना को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘इस साल अब तक 4.42 लाख करोड़ रुपये का उधार ले चुकी है मोदी सरकार। हर सप्ताह 17000 करोड़ रुपये लेगी, जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा ।’
इस साल अब तक ₹4.42 लाख Cr का उधार ले चुकी है मोदी सरकार,
हर सप्ताह ₹17000 Cr लेगी, जिससे और बढ़ेगा घाटा !जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी ख़ज़ाने को खाली !
वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट डाली !आखरी वक़्त में अर्थव्यवस्था फ़्लॉप,
पर जनता के पैसे से मोदीजी टिपटॉप! pic.twitter.com/SDXze23UK6— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 30, 2019
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी ख़ज़ाने को खाली , वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली । आख़िरी वक़्त में अर्थव्यवस्था फ़्लॉप, पर जनता के पैसे से मोदी जी टिपटॉप।’
दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए उधारी योजना का एलान किया है। इसके तहत सरकार पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। कर्ज की यह रकम पूर्व वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का करीब 62.3 फीसदी है।
Modi Govt to borrow ₹7.1 Lakh Cr this fiscal.
₹4.42 Lakh Cr just for first half of FY19-20,
Fiscal Deficit rises to a whopping 134%!Election Year= Modinomics Flop,
Modiji Tiptop!Let ‘Bogus Blog Min’ introspect! pic.twitter.com/ZYs8VVzBZw
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 30, 2019
Adv from Sponsors