नई दिल्ली : रात 12 बजे से देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू हो गया है. आपको बता दें कि GST देश में लागू होने से पहले कई स्मार्टफोन्स कंपनियों ने भारी डिस्काउंट की घोषणा की तो वही दूसरी कई कंपनियों ने GST लागू होने के बाद दाम न बढ़ाने की योजना बनाई है. इस घोषणा और योजना से ये तो साफ़ हो गया हैं कि कुछ स्मार्टफोन्स ग्राहक को सस्ते और किफायती दर पर मिल जायेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि इन कंपनियों में सैमसंग, शाओमी, ओप्पो, जियोनी, इंटेक्स और लावा शामिल हैं. इन कंपनियों के मुताबिक वह इस टैक्स का अनुपालन करेंगे.
GST लागू पर सरकार का कहना है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर लगाए जाने वाला GST पिछले 70 सालों में सबसे बड़ा टैक्स सुधार है.
इतना ही नही GST लागू होने से कुछ दिनों पहले ही रिटेलर्स ने कंपनियों से माल खरीदना बंद कर दिया है और करीब एक हफ्ते पहले ही डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपने वेयर हाउस को बंद कर दिया और बचे हुए स्टॉक को खाली करने में जुट गए. लेकिन अब GST लागू हो गया है अब रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स काम करना शुरू कर देंगे.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी, ओप्पो और लावा का कहना है कि वह GST लागू होने के बाद 1 जुलाई से अपने स्मार्टफोंस की कीमतों में वृद्धि नहीं करेंगी. वहीं इंटेक्स टेक्नोलॉजी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राजीव जैन के मुताबिक लॉन्च होने वाले नए फोन्स की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है.
सैमसंग भी अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स में दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही है. हालांकि वह नए मॉडल्स की कीमतों में सरकार द्वारा निर्धारित कर से कीमत लागू करेगी.
इंडस्ट्री डाटा के अनुसार इसमें अगर हम मोबाइल पर VAT की चर्चा करें तो यह 5% है और इसमें 1% एक्साइज ड्यूटी लगती है. तो कुल मिलाकर देश में मोबाइल फोंस पर 6% टैक्स देना होता है.
अब इस मामले में अगर GST पर चर्चा करें तो अब एक ही टैक्स यानी 12% लगेगा, जिससे कीमत में लगभग 4-5% की वृद्धि हो जाएगी. इसके अलावा पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में 8%-9% रेट होंगे जो कि मामूली बढ़त देखी जाएगी.