भोपाल। इंदौर, देवास के बाद शनिवार को नीमच में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर राजधानी भोपाल में विरोध की आवाज उठी है। शनिवार को नीलम पार्क के सामने से निकला मोर्चा राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए बढ़ा। लेकिन पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोक दिया।

मध्य विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में निकली रैली में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। प्रदेश के कई शहरों में पिछले दिनों में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया गया। विधायक मसूद ने कन्हैया भील से लेकर तस्लीम और अन्य लोगों को इंसाफ देने की मांग की। साथ ही सभी जगह हुए हादसों की न्यायिक जांच कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष चौधरी वाहिद अली, रईसा मलिक, अजीज खान, अब्दुल नफीस, रफीक कुरैशी, अतुल कौशल, नाजिया खान आदि मौजूद थे।

में पिछले दिनों में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया गया। विधायक मसूद ने कन्हैया भील से लेकर तस्लीम और अन्य लोगों को इंसाफ देने की मांग की। साथ ही सभी जगह हुए हादसों की न्यायिक जांच कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष चौधरी वाहिद अली, रईसा मलिक, अजीज खान, अब्दुल नफीस, रफीक कुरैशी, अतुल कौशल, नाजिया खान आदि मौजूद थे।

खान आशु

Adv from Sponsors