जैसा कि केंद्र ने नई टीकाकरण नीति की घोषणा की, भारत ने नए कोविड टीकाकरण चरण के पहले दिन सोमवार को 84 लाख से अधिक खुराकें दीं। सरकार की कोविन वेबसाइट के डेटा से पता चलता है कि सोमवार को रात 10 बजे तक कुल 8,407,420 वैक्सीन जैब्स दिए गए। संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। यह एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड टीके लगाने का नया रिकॉर्ड है। पिछली उच्च 1 अप्रैल को 48 लाख से अधिक खुराक की थी।
केंद्र सरकार ने राज्यों को 18 से ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाना शुरू किया है। केंद्र सरकार ने इससे पहले 1 मई को वैक्सीनेशन नीति में बदलाव किया था। हालांकि, राज्यों को भारतीय वैक्सीन कंपनियों से केंद्र के मुकाबले ज्यादा दामों पर टीके की पेशकश करने पर सवाल उठे. राज्यों को विदेश से वैक्सीन खरीद में भी कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन का पूरा भार केंद्र द्वारा उठाने का ऐलान किया।
नई नीति के तहत केंद्र सरकार ने 75 फीसदी वैक्सीन खुद खरीदने का निर्णय़ किया है, जबकि 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के लिए छोड़ दी है. पहले केंद्र सरकार ने 25 फीसदी वैक्सीन खरीद का भार भी राज्यों पर डाला था।