बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में मिराज 2000 विमान के क्रैश होने का मामाला सामने आया है. इस विमान में दो पायलट सवार थे जिसमें से एक पायलट की मौत हो गई है. रिपोर्टस के मुताबिक बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ.
#Visuals: Mirage 2000 trainer fighter aircraft of HAL crashes at HAL Airport in Bengaluru, one pilot dead. #Karnataka pic.twitter.com/oM4CUEPu97
— ANI (@ANI) February 1, 2019
हालांकि अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीँ कहा जा रहा ही कि जब हादसा हुआ तब विमान में मौजूद दोनों पायलट पैराशूट के साथ नीचे कूद गए थे. लेकिन नीचे कूदने के बाद एक पायलट की मौत हो गई.
गौरतलब है कि मिराज-2000 एक फाइटर ट्रेनर जेट है जो हादैस के वक़्त एक प्रशिक्षण उड़ान पर था.
Adv from Sponsors