बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में मिराज 2000 विमान के क्रैश होने  का मामाला सामने आया है. इस विमान में दो पायलट सवार थे जिसमें से एक पायलट की मौत हो गई है. रिपोर्टस के मुताबिक बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ.  


हालांकि अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीँ कहा जा रहा ही कि जब हादसा हुआ तब विमान में मौजूद दोनों पायलट पैराशूट के साथ नीचे कूद गए थे. लेकिन नीचे कूदने के बाद एक पायलट की मौत हो गई. 

गौरतलब है कि  मिराज-2000 एक फाइटर ट्रेनर जेट है जो हादैस के वक़्त एक प्रशिक्षण उड़ान पर था. 

Adv from Sponsors