मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के जोरामथांगा ने आज मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले ली है. राज्यपाल केण्राजशेखरन ने राजधानी आईजॉल में राजभवन में आयोजित एक समारोह में जोरामथांगा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तॉनलुईया राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं जोरामथांगा के साथ 11 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री और छह राज्यमंत्री शामिल हैं. मिजोरम में बतौर मुख्यमंत्री यह उनका तीसरा कार्यकाल है.

याद रहे कि हाल ही में संपन्न राज्य के विधानसभा चुनाव में डछथ् को 26 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला ङै जबकि कांग्रेस ने 5 बीजेपी ने 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। बुधवार को मिजो नैशनल फ्रंट के प्रेजिडेंट जोरामथंगा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा भी पेश किया थाण्

मिजोरम में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी और पीण् लालथनहवला लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन इस बार उन्होने दो सीटों से चुनाव लड़ा और वह दोनों ही जगह से चुनाव हार गएण् इस हार के बाद अब पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य में कांग्रेस का शासन नहीं है।
मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के जोरामथांगा ने आज मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले ली है

राज्यपाल केण्राजशेखरन ने राजधानी आईजॉल में राजभवन में आयोजित एक समारोह में जोरामथांगा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाईण् तॉनलुईया राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं ण्जोरामथांगा के साथ 11 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री और छह राज्यमंत्री शामिल हैंण् मिजोरम में बतौर मुख्यमंत्री यह उनका तीसरा कार्यकाल है

याद रहे कि हाल ही में संपन्न राज्य के विधानसभा चुनाव में डछथ् को 26 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला ङै जबकि कांग्रेस ने 5ए बीजेपी ने 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। बुधवार को मिजो नैशनल फ्रंट के प्रेजिडेंट जोरामथंगा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा भी पेश किया थाण्

मिजोरम में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी और पीण् लालथनहवला लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन इस बार उन्होने दो सीटों से चुनाव लड़ा और वह दोनों ही जगह से चुनाव हार गएण् इस हार के बाद अब पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य में कांग्रेस का शासन नहीं है।
मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के जोरामथांगा ने आज मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले ली है.

राज्यपाल केण्राजशेखरन ने राजधानी आईजॉल में राजभवन में आयोजित एक समारोह में जोरामथांगा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाईण् तॉनलुईया राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं ण्जोरामथांगा के साथ 11 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री और छह राज्यमंत्री शामिल हैंण् मिजोरम में बतौर मुख्यमंत्री यह उनका तीसरा कार्यकाल है.

याद रहे कि हाल ही में संपन्न राज्य के विधानसभा चुनाव में डछथ् को 26 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला ङै जबकि कांग्रेस ने 5 बीजेपी ने 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। बुधवार को मिजो नैशनल फ्रंट के प्रेजिडेंट जोरामथंगा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था

मिजोरम में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी और पीण् लालथनहवला लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन इस बार उन्होने दो सीटों से चुनाव लड़ा और वह दोनों ही जगह से चुनाव हार गएण् इस हार के बाद अब पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य में कांग्रेस का शासन नहीं है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here