mejor-gogoi-will-be-punished-in-hotel-case

श्रीनगर के होटल कांड में फंसे भारतीय सेना के मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. आपको बता दें कि सेना में मेजर गोगोई के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए अनुशंसा की गई है. आपको बता दें कि मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था जहां पर वो एक महिला के साथ मौजूद थे.

आपको बता दें कि मेजर गोगोई तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक पत्थरबाज को जीप से बांधकर घुमाया था जिससे पत्थरबाज उनपर हमला ना कर सकें. इसके बाद मेजर गोगोई को 23 मई को श्रीनगर स्थित होटल से हिरासत में लिया था जहां पर वह कथित रूप से 18 वर्षीय महिला के साथ प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।

कुछ ही दिन बाद सेना ने इस मामले में कोर्ट आफ इंक्वायरी को आदेश दे दिया था। आपको बता दें कि इस मामले मिनी आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था, ‘भारतीय सेना में कोई भी (किसी भी रैंक का) अगर कुछ गलत करता है और यह हमारे संज्ञान में आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें उचित दंड दिया जाएगा और दंड भी ऐसा होगा जो एक उदाहरण स्थापित करेगा।’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here