बंदर मारा, भूना, खाया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी
मेघालय में रीसस मैकाक बंदर एक संरक्षित प्रजाति है. इस प्रजाति के बंदर को मारकर खाने तथा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद आरोप में सेंगकुड संगमा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पकड़ा गया है. इस अधिनियम के तहत रीसस मैकाक्स, लाल चेहरे और भूरे रंग के बंदरों का यहां संरक्षण किया जाता है. उनके सिर पर घने बाल होते हैं तथा वे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और चीन में पाए जाते हैं.
पुलिस अधीक्षक एमजीआर कुमार ने बताया कि राज्य वन विभाग द्वारा दायर एक प्राथमिकी के बाद आरोपी को मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. बंदर कथित तौर पर मारने, जलाने और पकाने के बाद आरोपी ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जहां से पेटा इंडिया को इसके बारे में पता चला और उसके अधिकारियों से आरोपी को गिरफ्तार करने का आग्रह किया. यहां जारी पेटा इंडिया के एक बयान में कहा गया है कि उसके अनुरोध के बाद उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक और पश्चिम गारो हिल्स के प्रभागीय वनाधिकारी को मामले की जांच करने तथा आरोपी सेंगकुड संगमा को गिरफ्तार करने के लिए एक संयुक्त टीम बनाने का आदेश दिया है.