पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच समपार संख्या 157 स्पेशल (नंदानगर क्रासिंग) पर सब-वे (अंडर पास) निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन 28 अक्टूबर को सुबह 9.40 से शाम 7.40 बजे तक दस घंटे का मेगा ब्लाक होगा. इसके चलते 28 से 29 अक्टूबर तक गोरखपुर- देवरिया, गोरखपुर-नरकटियागंज और गोरखपुर-नौतनवां रूट पर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा. कुछ गाडिय़ां निरस्त रहेंगी. वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति और बाघ एक्सप्रेस आदि मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी. सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार ब्लाक के चलते निर्धारित तिथियों में ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा.

28 को निरस्त रहने वाली ट्रेनें

– मंडुआडीह-गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी, गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर पैसेंजर, सिवान-गोरखपुर-सिवान पैसेंजर तथा गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन.

कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग से चलने वाली गाडिय़ां

– 27 को काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस.

27 को कटिहार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस

– 28 को दरभंगा से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति.

28 को बरौनी से चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस.

– 28 को गोरखपुर से चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस.

– 28 को बरौनी से चलने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस.

– 28 को सहरसा से चलने वाली सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस.


विलंब से चलने वाली ट्रेन

– 28 को छपरा से प्रस्थान करने वाली छपरा-गोरखपुर पैसेंजर तीन घंटे.

28 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे.

– 28 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गोरखपुर-सिवान पैसेंजर तीन घंटे.

– 28 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से चार घंटे.

24 को भी था मेगा ब्‍लाक, निरस्‍त हुई थीं कई ट्रेनें

उक्‍त अंडरपास निर्माण के चलते 24 अक्‍टूबर को भी रेलवे का मेगा ब्‍लाक था. इस कारण 24 को गोरखपुर-नौतनवां-गोरखपुर, गोरखपुर-बस्ती-गोरखपुर स्पेशल, मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह,  लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस,  छपरा-गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी तथा  मंडुआडीह-गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्‍त किया गया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here