दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोल दिया है. गौरतलब है कि पिछले  कई दिनों से सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

आज सफाई कर्मचारियों के आंदोलन का 23 वां दिन है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों अपने वेतन और नियमतिकरण को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है,  जब सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. बल्कि ऐसा कई बार हो चुका है जब वे अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित हुए हैं.

सफाई कर्मचारियों ने बीते कई दिनों से सफाई नहीं की है, जिसके कारण पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों मे कूड़े का अबांर लग गया है, जिसकी वहज से वहां के बांशिदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. इसके साथ ही नालियां भी जाम हो गईं, जिससे वहां के निवासियों को अपना दैनिक काम-काज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, बुधवार को दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायलय में कहा था कि वो पूर्वी दिल्ली नगर निगम को  500 करोड़ रुपए देगी, जिससे सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के कारण उपजी परेशानियों से निजात पाया जा सके.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here