नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली में रहते हैं और Mcdonald ब्रांड के फ़ास्ट फ़ूड के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल Mcdonald आज से दिल्ली में अपने आउटलेट्स बंद करने जा रहा है जिससे अब दिल्ली वालों को Mcdonald के बर्गर और बाकी के फ़ास्ट फ़ूड खरीदने के लिए लम्बा सफ़र करना पड़ सकता है.
दिल्ली के 55 मैकडॉनल्ड शॉप्स में से 43 बंद होने वाले हैं। जी हां यह सच है आज यानी 29 जून से दिल्ली के 43 मैकडॉनल्ड आउटलेट बंद हो जाएंगे। इसका मतलब है कि दिल्ली अब मैकडॉनल्ड के केवल 12 आउटलेट बचेंगे। Mcdonald आउटलेट्स बंद होने की वजह से जहाँ लोगों को फ़ास्ट फ़ूड नहीं मिल पाएगा वहीँ इस फ़ास्ट फ़ूड चैन के 1700 कर्मचारी भी अब बेरोजगार हो जाएंगे.
मैकडॉनल्ड के यूएस स्थित हेडक्वार्टर के साथ मिलकर उत्तर व पूर्वी भारत में जो संस्था यह आउटलेट्स चलाती है उसने इस आउटलेट को बंद करने का फैसला लिया है। उस संस्था का नाम कनॉट प्लाजा रेस्त्रां(सीपीआरएल) है और यह मैकडॉनल्ड के साथ मिलकर 50-50 प्रतिशत पर यह ज्वाइंट वेंचर चलाती है।
इन दोनों ही संस्थाओं में काफी समय से विवाद चल रहा हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच हालात काफी खराब हो चुके हैं और यही वजह है कि दिल्ली स्थित ज़्यादातर Mcdonald आउटलेट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. अगर आप में से भी कोई दिल्ली में रहता है तो अब आपको भी Mcdonald के बर्गर खाने के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ सकती है.