नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. बसपा की इस सूची में 101 प्रत्याशियों का नाम है. मायावती ने कुल 403 में 401 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अभी सोनभद्र जिले की दो सीटों पर प्रत्याशी का नाम नही घोषित किया गया है.
उमीदवारों की सूची घोषित करने के बाद मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा दो खेमों में बंट चुके हैं इसकी और अब उनके वोट बैंक भी दो खेमों में बंट जायेंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जनता को सपा को वोट नही देना चाहिए वेरना वोट बर्बाद हो जायेंगे. अगर ऐसा होता है तो भाजपा को इसका फायदा मिलेगा.
मायावती ने कहा की विपक्षी पार्टियाँ उनपर हमेशा से ये इल्जाम लगाती है की बसपा एक जातिवादी पार्टी है पर टिकट बंटवारे में साफ़ हो गया की ऐसा कुछ भी नही है. मायावती ने हाल ही में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बाकी 113 सीटों पर अगड़ी जातियों को टिकट दिए गए हैं. इनमें ब्राहमणों को 66, क्षत्रियों को 36, कायस्थ, वैश्य और सिख बिरादरी के 11 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है.