हाल ही में खबर आई थी कि मायावती को राजनीतिक चन्दे के तौर पर 100 करोड रूपये मिले थे. अब, खबर ये आ रही है कि मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति 7.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1316 करोड़ रुपये हो गई है. एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर आई है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्होंने कागजों पर कंपनियां बनाई, करोड़ों का संदिग्ध लोन ले कर रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश किया.
आयकर विभाग की जांच के दायरे में एक होटल आई है, जिसका नाम है आकृति होटल्स प्राइवेट लिमिटेड. कुमार की इस होटल में डिबेन्चर शेयर्स के जरिए हिस्सेदारी है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के आंकड़ों के मुताबिक, आकृति होटल्स दिल्ली की एक कंपनी है. इस कंपनी के तीन डायरेक्टर और 37 इक्विटी शेयरहोल्डर्स हैं. आकृति होटल्स की कई शेयरहोल्डर कंपनियों का वजूद सिर्फ कागजों पर है. इसी तरह का काम अन्य कंपनियों में भी हुआ है. कई सारी कंपनियां न केवल कागजों पर ही मौजूद हैं.