अपने बयानों से सियासी दलों के नुमाइंदों को सक्रिय करने वाले गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से अपने बयान से सियासी दलों के नेताओं को सक्रिय कर दिया है. उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा की मुझे डर है कि अगर कहीं हिंदुओं का सब्र टूटा तो…
गिरिराज सिंह को उनके इस बयान के चलते चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं तेजस्वी यादव ने गिरीराज के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि आप हमसे बड़े हिंदू नहीं है.
Ab Hinduon ka sabr tut raha hai. Mujhe bhay hai ki Hinduon ka sabr tuta toh kya hoga: Union Minister Giriraj Singh on #RamTemple matter pic.twitter.com/XqWsuIk8lJ
— ANI (@ANI) October 29, 2018
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि काहे को बड़बड़ा रहे हैं फालतू का. किसी का सब्र नहीं टूटा है. आपको चुनाव का डर है. ये मगरमच्छी रोना रोने से फुर्सत मिले तो युवाओं को नौकरी और जनता की सेवा की बात कीजिए.
काहे बड़बड़ा रहे है फ़ालतू का? किसी का सब्र नहीं टूटा है। ठेकेदार मत बनिए, हमसे बड़े हिंदू नहीं है आप? आपको चुनाव का डर है। ये मगरमच्छी रोना रोने से फ़ुर्सत मिले तो युवाओं की नौकरी, विकास और जनता की सेवा की बात करिए। अपने दोस्त पलटूराम की तरह बेमतलब बिहारियों को बदनाम मत करिए। https://t.co/32PLtUT3Ge
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 29, 2018
इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पलटूराम की तरह मत बनिए. गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट में देश का सबसे बड़ा मसला राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर सुनवाई थी, हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने अब सुनवाई की तारीख जनवरी को तय कर दी है.
इस मसले को लेकर तमाम सियासी दलों के नेता और आमजन मानस सक्रिय हो गया था उसी संदर्भ में गिरीराज सिंह का ये बयान आया है.