देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स कंपाउंड होटल में आग लग गयी है. यह आग काफी भीषण है जिसकी वजह से इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. बता दें कि इस आग में झुलसकर अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गये हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में मरने वालों में 12 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने जांच के आदेश दिए, बीएमसी के कमिशनर इसकी जांच करेेंगे
इस हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस वक्त होटल में आग भड़की उस समय वहां पर आग बुझाने वाले यंत्र भी मौजूद नहीं थे. होटल में आग से बचाव के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गये थे जिसकी वजह से 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गयी.
इसके अलावा होटल में जिस स्थान पर फायर एग्जिट होती है वहां पर सामान रखा हुआ था जिसकी वजह से होटल में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए और यही पर फंसकर झुलस गये. जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस समय होटल में 40 से 50 की संख्या में लोग मौजूद थे.
Read Also: मजदूरों का सप्लायर क्यों बन गया उत्तर प्रदेश!
इस घटना के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है दि मुंबई होटल हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी भावनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।
भारी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. सभी घायलों का इलाज केईएम और सियोन अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालात का जायजा लेने देर रात बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) कमिश्नर अजोय मेहता भी अस्पताल पहुंचे.
मरने वालों के नाम:
प्रमिला- महिला
तेजल गांधी- 36 साल, महिला
खुशबू बंसल- महिला
विश्व ललानी- 23 साल, परुष
पारुल लकड़वाला- 49 साल, महिला
धैर्य ललानी- 26 पुरुष
किंजल शाहा- 21 साल, महिला
कविता धरानी- 36 साल, महिला
शफाली- महिला
यश ठाकुर- 22 साल, महिला
सरबजीत परेला- पुरुष
पराची खेतानी- 30 साल, महिला
मनिशा शाहा- महिला
प्रीति राजगिरा- 41 साल, महिला