मुंबई के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में मराठा आरक्षण के दौरान अपनी  जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 1-1 लाख रुपए दिए हैं. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि 15 नवबंर तक आरक्षण लागू कर दिया जाएगा.

कार्यकर्ताओं ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से कहा कि अगर सरकार 15 नवंबर तक आरक्षण को लागू नहीं करती है तो हम 1 दिसबंर से फिर आंदोलन करेंगे.

बता दें कि आंदोलन में अपनी जान गांवाने वाले लोगों के परिजनों ने सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण अपनी नाराजगी जाहिर की है.

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ सालों से मराठा समाज के लोग आरक्षण के लिए मूक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों ओरगांबाद में एक आंदोलनरत शख्स ने जब नदी में कूदकर अपनी जान दे दी तब ये आंदोलन और हिसंक हो गया था.

बता दें कि राज्य में 33 फीसदी मराठा समाज के लोग हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए सियासी दलों के नेता इस वर्ग को कतई भी नराज नहीं करना चाहते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए मराठा समाज के लोग अपनी ताकत को पहचानते हुए अपने आंदोलन को अधिक धार दी थी.

इतना ही नहीं इस आंदोलन को लेकर सियासी दलों के लोगों ने अपनी सियासी रोटियां सेंकने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here