दक्षिण पश्चिम मानसून अगले दो दिनों (6 जून तक) में महाराष्ट्र और गोवा पहुंच सकता है। मौसम के अनुमान जारी करने वाली एजेंसियों की मानें तो 6 से 10 जून के बीच पश्चिमी घाट, कोंकण, गोवा और मुंबई में भारी बारिश की आशंका है। तेज बारिश से बाढ़ का भी खतरा पैदा हो सकता है। इसीलिए लोगों को इस दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 13 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मानसून इस बार तय वक्त से 3 दिन पहले 29 मई को केरल में दस्तक दे चुका है।
आज इन राज्यों में अलर्ट
– मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार को मध्य प्रदेश, प. बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के विदर्भ-काेंकण, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
– यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, देवरिया और बलिया समेत कुछ जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट है। साथ ही तेलंगाना के दक्षिणी जिलों में अगले 48 घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। एक दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मुंबई में तीन दिन हो सकती है भारी बारिश
– स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा, ”इस हफ्ते 6 से 10 जून के बीच भारी बारिश का अनुमान है। 8, 9 और 10 जून को मुंबई में भारी से भारी बारिश हो सकती है। लोगों को इस दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है।”
– एजेंसी के मुताबिक, कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। जो महाराष्ट्र के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग और 10-11 जून को सूरत, वलसाड समेत दक्षिणी गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।