सिग्नेचर पुल विवाद में घिरे सांसद मनोज तिवारी ने आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर 6 धराओं में केस दर्ज करवाया है.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गैर-इरादत हत्या के प्रयास(308) धारा(323) मारपीट, आपराधिक साजिश(120B), धमकी देने(506), गलत तरीके से रास्ता रोकना(341), सहित कुल 6 धराओं में सांसद मनोज तिवारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें कि इससे पहले सांसद व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान को इस प्रकरण में आरोपी भी बनाया था.
क्या है मामला….
बता दें कि ये पूरा मामला सिग्नेचर ब्रिच से जुड़ा हुआ है. जब दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिच का उद्धाटन समारोह हुआ था. उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया था. लेकिन, इसके बावजूद भी वो कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए थें. लेकिन, उन्हे कार्यक्रम में भाषण देने के लिए नहीं बुलाया गया. जिसके कारण लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी कुछ इस तरह जाहिर की कि वो विवादों के गलियारों में छा गए.
हालांकि, इस घटना के बाद दो बेहद खास वीडियो वायरल हुए. पहले वीडियो में ये दिखाया गया सांसद मनोज तिवारी एक पुलिसकर्मी की कमीज का गिरेबान पकड़े हुए है.
तो वहीं, दूसरे वीडियो में उन्होंने ये देखा गया कि कैसे विधायक अमानतुल्लाह खान कैसे मनोज तिवारी को मंच से धक्का दे रहे है. इस घटना के बाद से सियासी गलियारों में जबरजस्त घमासान देखनों को मिला था.