बीते रविवार को यमुना नदी पर बने सिग्नेजर ब्रिज के उद्धाटन समारोह में हुए विवाद को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर गाली देने और गोली मारने की धमकी देने को लेकर पुलिस से शिकायत की है. ये शिकायत उन्होंने ई-मेल के जरिए की है.
गौरतलब है कि रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्धघाटन समारोह के दौरान सांसद मनोज तिवारी बिना बुलाए ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए थें. जब उन्हें कार्यक्रम में मंच पर भाषण देने के लिए नहीं बुलाया गया तब वे जबरजस्ती मंच की ओर बढ़ रहे थें. जिसके कारण आप के विधायकों ने उनके साथ धक्का मुक्की की.
इसी बीच विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना था कि सांसद मनोज तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर हमला कर सकते थें. इसलिए उन्हें मंच पर आने से रोका गया.
फिलहाल मनोज तिवारी ही नहीं भाजपा के अनेकों कार्यकर्ताओँ ने दिल्ली पुलिस से इस मामले को लेकर शिकायत की है कि आप के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी. जिसके कारण कार्यक्रम में अव्यवस्था की स्थिति बन गई.
गौरतलब है कि बीते रविवार को सिग्नेचर ब्रिच का उद्धघाटन समारोह था. बता दें कि इस ब्रिच को बनने में तकरीबन 14 साल लग गए. इस ब्रिज से दिल्लीवासियों को जाम से काफी राहत मिलेगी.