गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एक बार फिर पेट में अचानक उठे दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. रविवार शाम को मनोहर पर्रिकर ने पेट में अचानक उठे दर्द और बेचैनी को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें फौरन गोवा मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था. इससे पहले वे पैंक्रियाज संबंधी समस्याओं को लेकर लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. यहां से उन्हें कुछ दिनों पहले ही डिस्चार्ज किया गया था. इसके बाद उन्होंने पणजी में राज्य का बजट भी पेश किया था. उम्मीद की जा रही थी कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन पेट में अचानक उठे दर्द और बेचैनी ने लोगों की चिन्ताएं एक बार फिर बढ़ा दी हैं.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया है कि मनोहर पर्रिकर को डिहाइड्रेशन हुआ है. डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है. पिछली बार मीडिया में पर्रिकर को पैनक्रियाटिक कैंसर होने की अफवाह फैली थी. बाद में अस्पताल ने बयान जारी कर इसका खंडन किया था. गोवा सरकार ने इस बार सतर्कता बरतते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी सार्वजनिक की है. पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू भी लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. वे पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर बाद में भी जानकारी लेते रहे थे.
पर्रिकर के पास वित्त मंत्रालय भी है. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इस बार राज्य का बजट सत्र सिर्फ चार दिन का रखा गया था. बजट सेशन 33 दिनों का था.