नई दिल्ली: मनोहर पर्रिकर ने संकेत दिए हैं कि अगर इस बार गोवा में भाजपा सत्ता में आती है, तो वे फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वो सीएम पद के उम्मीदवार तो नहीं हैं, लेकिन पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे. पर्रिकर ने मौजूदा सीएम के कामों की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि गोवा की जनता का उनसे खास स्नेह है. मनोहर पर्रिकर अभी रक्षा मंत्री हैं, लेकिन गोवा में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए जा-जान से जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले एक चुनावी सभा में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि पर्रिकर फिर से गोवा में मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने कहा था कि गोवा विधानसभा चुनावों के बाद अगर विधायक सहमत हुए, तो किसी केंद्रीय नेता को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
Adv from Sponsors