manmohan singh, urjit patelनोटबंदी पर वित्त मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में आरबीआइ गवर्नर उर्जित पटेल पेश हुए. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक में एक मौका ऐसा भी आया जब समिति के सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आरबीआइ गवर्नर पटेल की ढाल बन गए.

दिग्विजय सिंह ने आरबीआई गवर्नर की ओर धन निकासी सीमा को लेकर तीखा सवाल दागते हुए पूछा कि, क्या आपको लगता है अपने ही खातों से पैसे निकालने की सीमा हटा दी गई तो देश में अफ़रा-तफरी मच जाएगी. पटेल उनके इस सवाल का जवाब देते इसके पहले ही बैठक में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आरबीआइ गवर्नर को ऐसे सवालों का जवाब देने की ज़रूरत नहीं है.

मनमोहन सिंह भी रिज़र्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री उर्जित पटेल को काफी पसंद भी करते हैं. मनमोहन के ही कार्यकाल में उर्जित पटेल को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बनाया गया था. इससे पहले पटेल मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री कार्यकाल में सलाहकार भी रह चुके हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here