manmohan-said-on-kathua-unnao-pm-modi

पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले में देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. बता दें कि इस मामले पर अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भी शब्द नहीं कहा है जबकि वो हर मामले पर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखते हुए आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी उनकी चुप्पी को लेकर निशाना साध चुके हैं ऐसे में अब मनमोहन सिंह ने भी नरेंद्र मोदी पर करार हमला बोला है.

बता दें कि मनमोहन सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी ने कभी जो सलाह मुझे दी थी, अब उस पर खुद अमल करें और ऐसे मौकों पर कुछ बोलें. डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात पर खुशी है कि इतने लंबे समय तक चुप्पी बनाए रखने के बाद आखिरकार पीएम मोदी बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर कुछ बोले. शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा था कि ‘भारत की बेटियों को न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री (मोदी) जो मुझे सलाह दिया करते थे, उस पर उन्हें खुद अमल करना चाहिए और अक्सर बोलते रहना चाहिए. मीडिया से मुझे पता चला था कि वह मेरे न बोलने पर आलोचना किया करते थे. उन्हें अब खुद मुझे दी गई सलाह पर अमल करना चाहिए.’

Read Also: लालू के बगैर ही आज ऐश्वर्या से सगाई करेंगे तेज प्रताप यादव

मनमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली में 2012 में हुई गैंगरेप की घटना (निर्भया कांड) के बाद कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार ने जरूरी कदम उठाए थे और बलात्कार के मामलों को लेकर कानून में बदलाव किया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here