नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। दिल्ली नगर निगम में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी में भारी मतभेद दिखाई दे रहा है हार के बाद कुमार विश्वास और संजय सिंह की बयानबाजी तो सबने देखी लेकिन अब आप के नेताओं के निशाने पर उनके गुरू अन्ना हजारे आ गए हैं । मनीष सिसोदिया ने अन्ना हजारे पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले अन्ना हजारे से आप समर्थक खासे नाराज हैं। ट्वीटर पर आप के सपोर्ट्स ने अन्ना को बीजेपी का एजेंट और फ्रॉड करार देते हुए कहा है कि अन्ना लोकपाल बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना नहीं बना रहे हैं लेकिन दिल्ली में आप की हार को सत्ता की भूख बता रहे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात है कि आप समर्थकों के इस गुस्से से मनीष सिसोदया सहमत हैं। उन्होने आप के सपोर्ट्स के ट्वीट्स को रिट्वीट किया। जाहिर है कि सिसोदिया के इस ट्वीट से बवाल मचेगा। आप फिर से राजनीति के उस चौराहे पर आ खड़ी हुई है। जहां से उनके साथिय़ों की राहें अलग होने का अनुमान बढ़ गया है।