राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 46 साल के एक शख्स की उसके ही पड़ोसी ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। दोनों पड़ोसियों के बीच में पालतू कुत्ते को लेकर बहस शुरू हो गई थी। और देखते ही देखते कुत्ते के मालिक ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल हालत में मज़दूरी का काम करने वाले महाजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान गाजीपुर के पेपर मार्केट निवासी महाजन के रूप में हुई है। महाजन पेशे से मजदूर थे। सीनियर पुलिस अफसर के अनुसार, महाजन की पत्नी कृष्णावती ने पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कर बताया कि शनिवार को उनके और उनके पड़ोसी के बीच में विवाद शुरू हुआ था। उनके पड़ोसी का आरोप था कि महाजन और उनकी पत्नी ने मिलकर उनके कुत्ते को पीटा है।
जिसके बाद आरोपी और महाजन के बीच अचानक देखते-देखते ये झगड़ा काफी बढ़ गया और महिला के पति और पड़ोसी बिपई लाल हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद पड़ोसी लाल के बेटे सुरेश जो कि वह भी एक दिहाड़ी मजदूर है वह भी आकर उसके पति को धमकाने लगा इसी बीच उसने अपने साथ लाए कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया।
पीड़िता को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था में गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो दिन बाद सोमवार कतो महाजन की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस में एक आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।