नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : एसबीआई की एटीएम मशीन से फिर से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. इस बार मध्य प्रदेश के दामोह में एक शख्स को 500 के नकली नोट मिले हैं जिनपर सीरियल नंबर तक नही पड़ा हुआ है इस घटना के बाद एसबीआई के एटीएम पर सवाल उठने लगे हैं. इससे पहले भी दिल्ली में एसबीआई ब्रांच के एटीएम से 2000 के नकली नोट निकल चुके हैं. लगातार एक ही ब्रांच के एटीएम से निकल रहे नकली नोटों से खाताधारकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
अब तक एटीएम से नकली नोट निकलने की यह तीसरी घटना है. लगातार हो रही इन घटनाओं की वजह से खाताधारक अब एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने से बच रहे हैं. सभी को ये डर सता रहा हैं कि कहीं कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं.
इससे पहले दिल्ली के संगम विहार इलाके में एसबीआई के एटीएम से 2000 के चूरन वाले नकली नोट निकले थे जिसके बाद लोगों में हडकंप मच गया था. बाद में पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया था. यह शख्स एटीएम में नोट डालने का काम करता था और उसी ने नकली नोट को असली नोटों के बीच दाल दिया था.
पिछली बार जब एटीएम से नकली नोट निकलने की घटना हुई थी तो एसबीआई की तरफ से दावा किया गया था कि हमारे पास नकली नोट की जांच करने वाली सशक्त प्रणाली है. लेकिन एक बार फिर से एसबीआई के एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद बैंक के दावों की धज्जियां उड़ गयी हैं. अब सवाल ये उठ रहा है की आखिर इन घटनाओं का ज़िम्मेदार कौन है बैंक या बैंक में काम करने वाले कर्मचारी.