मुंबई के नायर अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें एक 32 साल के युवक की मौत हो गयी है. मृतक का नाम राजेश मारू बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक़ राजेश एमआरआई मशीन की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गयी.
राजेश मारू के जीजा हरीश सोलंकी ने बताया कि उनकी मां की तबियत खराब थी इसलिए नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने मां का एमआरआई करवाने के लिए कहा. साथ में राजेश भी था. आरोप है कि एमआरआई रूम के बाहर अस्पताल के वार्ड बॉय ने शरीर पर से घड़ी ओर सोने की चैन तो उतरवा ली लेकिन मरीज को दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलिंडर अंदर ले जाने को कहा.
जैसे ही राजेश अन्दर गया वैसे ही एमआरआई मशीन ने उसे अपनी तरफ खींच लिया और उसके हाथ में जो ऑक्सीजन का सिलेंडर था वह खुल गया और उसमें से गैस निकलकर राजेश के पेट मे चली गई. बताते हैं कि गैस पेट में जाते ही वो गुब्बारे की तरह फूलने लगा. आंखें बाहर आ गईं और उसी जगह पर उसकी मौत हो गई.
Read Also: महाराष्ट्र: कोल्हापुर के पंचगंगा नदी में जा समाई बस, 13 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रूम में भेजने वाले वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया गया है.साथ ही, डॉक्टर, वार्ड बॉय और महिला अटेंडेंट पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भी पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.