पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए चुनौती दी है. ममता बनर्जी अक्सर केंद्र सरकार के योजनाओं और फैसलें पर हमला करती रहती हैं. ऐसे में चाहते वो नोटबंदी, जीएसटी या फिर कोई और योजना केंद्र सरकार के हर कदम का विरोध करती आ रही हैं. अब ममता बनर्जी ने सरकार को मोबाइल फोन के आधार लिंक करने की बात पर सीधा निशाना लगाया है.
दरअसल बुधवार को नजरूल मंच में आयोजित तृममूल कोर कमेटी की मीटिंग में ममता ने पार्टी नेताओं व पंचायत से लेकर संसद तक के करीब 3500 जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए केंद्र को चुनौती देते हुएकहा कि वह अपना मोबाइल कनेक्शन बंद करवाने को तैयार हैं, लेकिन वह अपने फोन को आधार से लिंक नहीं कराएंगी.
इतना ही नहीं ममता ने नजरूल मंच में मौजूद पार्टी नेताओं और सभा में आए आम लोगों से भी अपील किया कि वह लोग भी अपने फोन को आधार से लिंक ना कराएं. साथ ही ममता ने आरोप लगाया कि फोन नंबर से आधार को जोड़ने के पीछे लोगों की निजता में दखल डालने का प्लान हैं. इसलिए अपने फोन नंबर को आधार से लिंक ना ही कराएं तो अच्छा है.
Read also: अखिलेश के राजनीतिक फैसले ने पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया
आगे ममता ने कहा कि मैं आपसे इसी अंदाज में विरोध करने की अपील करती हूं. वे कितने लोगों के टेलीफोन कनेक्शन काटेंगे? भारतीय जनता पार्टी क्या चाहती है? क्या वे लोगों की गुप्त बातों को सुनना चाहते हैं? यह लोगों की प्राइवेसी पर सीधा हमला है.
आधार के बाद ममता ने फिर से नोटबंदी पर हमला करते हुए एलान किया कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर उनकी पार्टी आठ नवंबर को पूरे राज्य में काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला कह दिया है.