लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन को नुकसान पहुंचाने वाली खबर सामने आई है, महाराष्ट्र में मराठा समाज की तरफ से BJP-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ मतदान करने की घोषणा की गई है.समन्वय समिति मुंबई प्रमुख महेश राणे ने कहा, ‘ मराठाओं को दी गई आरक्षण की घोषणा के बावजूद मामला कोर्ट में है और हमें आरक्षण नहीं मिला, इसके अलावा मराठा आंदोलन के समय जो तोड़फोड़ हुई, उसमें जिन लड़कों पर पुलिस केस दर्ज हुआ था उसे भी वापस नहीं लिया गया. सीएम ने केवल हमें झूठे आश्वासन देकर हमारे साथ धोखा किया है.
आरक्षण के लिए जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके परिजनों को नौकरी देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया. सीएम ने केवल हमें झूठे आश्वासन देकर हमारे साथ धोखा किया है.’राणे ने आगे कहा, ‘इसीलिए मराठा समाज किसी भी हालात में बीजेपी-शिवसेना के उम्मीदवारों को वोट नहीं देगा. इतना ही नहीं उन्हें वोट ना मिले इसके लिये हमने 5 करोड़ से भी ज्यादा बैनर बनाये हैं जिन्हें जगह जगह लगाएंगे. इस हफ्ते में समिति की बैठक की जायेगी. उसमें आगे की रणनीति तय होगी और हो सकता है कि हम महाराष्ट्र में कई जगह लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार भी खड़े करें.’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा समाज की जनसंख्या सबसे अधिक मानी जाती है. महाराष्ट्र में लगभग 27 प्रतिशत मराठा समाज की जनसंख्या है. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट्स हैं जिनमें से 20 से 22 सीटों पर सीधा असर पड़ेगा. ज्यादातर पश्चिम महाराष्ट्र , उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भाजपा और शिवसेना को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी सूरत में BJP-शिवसेना गठबंधन ये नुकसान उठाना नहीं चाहेगी लेकिन अब किसी भी फैसले के लिए देर हो चुकी है हां परदे के पीछे से खेल अब भी हो सकता है जिसमे बीजेपी महारथ हासिल है.
Adv from Sponsors