नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा ककदम उठाते हुए राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी है। बीजेपी सरकार ने प्रदेश के 1.50 किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले का राज्य के 89 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि कर्जमाफी से प्रदेश सरकार पर 34 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। टैक्स अदा करने वाले किसानों को कर्जमाफी के दायरे से बाहर रखा गया है।
फडणवीस कैबिनेट की मंजूरी की बाद इस फैसले को लागू किया गया है। इसी के साथ ही प्रदेश की सरकार ने नियमित रूप से कर्ज अदा करने वाले किसानों को भी लोन रिटर्न पर 25 फीसदी का लाभ देने का ऐलान किया है।
सीएम फड़नवीस ने माना कि उनके इस फैसले से राज्य के खजाने पर बोझ जरूर आएगा लेकिन इससे निपटने के लिए मंत्रियों के सरकारी खर्चों में कटौती की जाएगी। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपनी अपनी अपनी एक महीने की सैलरी भी इसी में देंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और राज्य में इतने बड़े स्तर पर इससे पहले कभी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है। इसके अलावा सीएम फड़णवीस ने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार वित्तीय बोझ का सामना करने के लिए कुछ एक बैंकों के साथ एक समझौता कर रही है।