नई दिल्ली : काफी समय से महाराष्ट्र के किसान मुख्यमंत्री देवेन्द्र देवेन्द्र फडनवीस से मांग कर रहे हैं कि उनका सारा क़र्ज़ माफ़ कर दिया। किसानों की कर्ज माफ़ी की मांग पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है और इसी वजह से आज से महाराष्ट्र के किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं यहीं नहीं किसानों ने सड़क पर दूध बहाकर अपना विरोध भी दर्ज किया है.
महाराष्ट्र के किसानों ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी की मांग की थी जिसपर सरकार ने किसानों से एक महीने का समय माँगा था. अपने पक्ष में कोई कदम न उठता देखकर आखिरी विकल्प के तौर पर अब किसानों ने हड़ताल का रास्ता अपना लिया है और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
इस हड़ताल का आगाज़ करते हुए किसानों ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में राजमार्ग पर दूध गिराकर विरोध किया। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि आज यानी एक जून से शहरों में जाने वाले दूध, सब्जी समेत अन्य उत्पाद रोकेंगे. किसानों की शिकायत राज्य सरकार की नीतियों को लेकर है.
किसान क्रांति के नेता जयाजी शिंदे का कहना है कि किसान की कर्जमुक्ति ही उसकी सारे समस्याओं का हल है. जबकि मौजूदा सरकार कर्ज़मुक्ति की बात स्वीकार ही नहीं कर रही. ऐसे में किसानों के पास हड़ताल करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. शिंदे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद मुंबई में मीडिया से बात कर रहे थे. उनका दावा है कि राज्यभर से किसान उनके आंदोलन में शरीक हो रहे हैं.