दिल्ली में बीजेपी द्वारा आयोजित एनडीए की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात में उद्धव ठाकरे ने मोदी से महाराष्ट्र में किसानों की कर्ज माफी की मांग की है। उद्धव ने मोदी से जिस तरह उत्तर प्रदेश में किसानों कर्ज माफ किया गया है उसी तरह महाराष्ट्र के किसानों का भी कर्ज माफ़ करने की मांग की है।
अगले कुछ ही महीनों बाद राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव को देखते हुए चर्चा के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एनडीए में शामिल सभी पार्टी के नेतावों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेता शामिल हुए। करीब पांच घंटा चली इस बैठक में सबकी निगाह उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर टिकी हुई थी।
अंत में मोदी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई और दोनों नेता वो में पन्द्रह मिनट तक चर्चा हुआ।
पंद्रह मिनट तक चली इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने मोदी से ग्रामीण इलाकों में काम करने के लिए सबको को एकसाथ आने अवाहन किया। उत्तर प्रदेश में जिस तरह किसानों का कर्ज माफ किया गया है उसी तरह महाराष्ट्र में भी किसानों का कर्ज माफ करने की मांग उद्धव ने मोदी से की है।