महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल यहाँ पर छात्रों को लेकर जा रही एक नौका समुद्र में पलट गयी जिससे 4 छात्रों की डूबने से मौत हो गयी है. यह हादसा पालघर जिले में तटीय हिस्से डहाणू के पास हुआ है
यह नौका अरब सागर में पलट गई. इस नाव में 40 बच्चे सवार थे. सूचना के बाद बचाव ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 32 बच्चों को बचा लिया गया है. अभी भी बचाव कार्य जारी है.
Read Also: जजों की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दीपक मिश्रा के कामकाज पर उठने लगे सवाल
यह घटना महाराष्ट्र के डहाणू में हुई है. यहां 40 बच्चों को लेकर एक बोट समुद्र में जा रही थी. लेकिन समुद्र किनारे से करीब 2 मील दूर यह नांव पलट गई. सही समय पर बचाव अभियान चलाने की वजह से अधिक बच्चों को बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक़ इस नौका में एक भी लाइफ जैकेट नहीं थी जिसकी वजह से छात्रों की जान नहीं बचाई जा सकी. इस हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँच गयी हैं और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है.