मुंबई: मंगलवार सुबह पुणे सतारा हाईवे पर स्थित एक निजी गैराज में भीषण आग लग गई. जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. गैराज में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आसमान में काले गुबारों से भर गया. जिसके बाद मौके पर दर्जनों दमकल गाड़ियां पहुंची, राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. आसमान में उड़ रहे काले धुंए को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आग इतनी भीषण थी आप वीडियो में साफ देख सकते हैं, कि इस भीषण आग में कुछ धमाके भी सुनाई दे रहे हैं जो गाड़ियों के टांकी फटने की आवाज प्रतीत होती है.
#Breaking: पुणे सातारा हाईवे पर स्थित एक गैराज में लगी भीषण आग। हाईवे पर शिंदे वाडी के गैराज में लगी आग, इस आग से 10 से 12 बसों को हुआ नुकसान#Fire #PuneSataraHighway pic.twitter.com/jg55e1vI5p
— CHAUTHI DUNIYA (@chauthiduniya) March 20, 2019
पुणे सतारा हाईवे पर लगी गैराज में लगी भीषण आग की घटना सुबह 10 बजे की है. आग लगने की घटना के फौरन बाद ही पास की गैराज में दूसरी गाड़ियों को हटाया गया ताकि यह दुर्घटना और भीषण रूप ना ले सके. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. दमकल कर्मियों का कहना है कि आप किस कारण लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
Adv from Sponsors