जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही 12189 महाकौशल एक्सप्रेस गुरुवार रात एक हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस दर्दनाक हादसे में 150 लोग घायल हो गये हैं जिनमें 6 लोगों को गंभीर छोटे आई हैं. यह हादसा रात करीब सवा दो बजे महोबा के सूपा और कुलपहाड़ के बीच हुआ है।
इस दुर्घटना में ट्रेन के चार एसी कोच पलट गए और तीन जनरल कोच पटरी से उतर गए। इसमें गार्ड कोच भी शामिल है। दुर्घटना से करीब 200 मीटर रेल पटरी पूरी तरह उखड़ गई, पटरी का बड़ा हिस्सा करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं। जंगल के बीच अंधेरे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में फंसे यात्री बचाव के लिए चिल्लाते रहे लेकिन उनको राहत चार बजे के बाद मिल पायी जब महोबा के स्थानीय अधिकारी वहां पहुंचना शुरू हुए।
अँधेरा होने की वजह से यात्रियों को बचाने के काम को कई घंटे देरी से शुरू करना पड़ा करीब पांच बजे अफसरों और आसपास जिलों की पुलिस पहुंचने के बाद यात्रियों को निकालने का काम तेजी से शुरू हुआ।
इस मौके पर बांदा के डीआईजी ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य की कमान संभाली, साथ ही झांसी से रेलवे की विशेष राहत टीम रवाना की गई। स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को मौके पर बुला लिया गया और रेलवे अफसरों ने कमान संभाल ली।
तो ये थी हादसे की वजह –
प्रथम दृष्टया हादसे की वजह पटरी का चटका होना बताया जा रहा है. जिस स्थान पर यह भीषण रेल हादसा हुआ है वहां अंडरपास बनाने का काम चल रहा था, माना जा रहा है कि इस काम की वजह से भी पटरी चटक गयी थी.
दुर्घटना से झांसी-मानिकपुर के बीच रेल यातायात एकदम बंद हो गया। इस रूट की ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। एक पसेंजर ट्रेन को कुलपहाड़ स्टेशन पर रोका गया, उसके यात्री बसों व अन्य साधनों से अपने गंतव्य को गए। झांसी-बांदा और झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। बुंदेलखण्ड एक्प्रेस, संपर्क क्राति, चमंबल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ड किया गया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
झांसी स्टेशन पर राहत कैंप के साथ हेल्पलाइन नंबर 1078 जारी किया गया है। हालांकि रेलवे के पास सुबह 8.30 बजे तक किसी घायल का नाम नहीं पहुंच पाया। राहत कैंप में तैनात रेलवे कर्मियों का कहना है कि महोबा से सूची मंगवाई जा रही है।
झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी:
011-23341072,
011-23341074,
011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748
PREV
दुर्घटना में घायल 46 यात्रियों को महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका यहीं इलाज चल रही है। इनमें से 5-6 गंभीर बताए जा रहे हैं। सात बसों से बाकी यात्रियों को झांसी भेजा गया जिनको विभिन्न ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।