एम के स्टालिन को तामिलनाडु की पार्टी द्रविड मुनेत्र कड़गम का अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया गया है. बीते रविवार को एम के स्टालिन ने नामांकन का पर्चा भरा था, उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. एम के स्टालिन ने अपने पिता एम करुणानिधि की जगह ली है. इस महीने की सात तारीख को एम करुणानिधि का देहांत हो गया था, जिसके बाद से पार्टी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई थीं कि आखिर कौन होगा पार्टी का अध्यक्ष.
गौरतलब है कि स्टालिन को छोड़कर किसी ने भी इस पद के लिए नामंकन का पर्चा नहीं भरा था. लेकिन इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे कि आलागिरि भी पार्टी प्रमुख का पद ले सकते हैं, लेकिन आलागिरि की संभावना स्टालिन के मुकाबले कम ही थी. क्योंकि आलागिरि को 2014 में पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निष्कासित कर दिया गया था.
स्टालिन को पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर उसी समय से देखा जा रहा था, जब उन्हें साल 2017 में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. उनके पार्टी के अध्यक्ष बनते ही तामाम सियासी दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी उन्हें बधाई दी.