नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : लखनऊ में एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरकर डिप्टी कमिश्नर की पत्नी नम्रता की दर्दनाक मौत हो गई। डिप्टी कमिश्नर दीपरतन, कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात हैं। पहली नज़र में हादसा सुसाइड का नज़र आ रहा है.
पत्नी की मौत के बाद से दीपरतन गायब हैं। नम्रता के परिवार वालों ने आरोप लगाया था की दीपरतन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और दहेज़ मांगता था. इस आरोप के बाद पुलिस दीपरतन की तलाश कर रही है.
28 साल की नम्रता गोरखपुर की रहने वाली हैं और उनकी शादी 10 जून, 2015 को लखनऊ के दीपरतन चौधरी से हुई थी। गुरुवार को नम्रता की बहन की इंगेजमेंट सेरेमनी थी जिसके लिए वो अपने पिता के घर सरोजनी नगर आई हुई थी.
जब नम्रता वापस अपने घर गयी तो घर के दरवाज़े पर ताला लगा हुआ था. पुलिस के मुताबिक ताला देखकर नम्रता ने तुरंत अपने पति को फोन लगाया जिसके दो घंटे बाद दीपरतन घर वापस आ गया और पति पत्नी में जमकर बहस हुई.
पुलिस को शक है की दीपरतन ने ही नम्रता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से ही दीपरतन का फोन स्विच ऑफ है. अपार्टमेंट के गार्ड कृष्णा यादव ने बताया है कि रात 8.30 बजे उसने कुछ गिरने की आवाज़ सुनी और जब मौके पर पहुंचा तो नम्रता खून से लथपथ ज़मीन पर गिरी हुई थी.
बाद में जब पुलिस ने जांच की तो14वीं मंजिल पर दोनों के बीच लड़ाई के सबूत भी मिले। मौके पर सामान बिखरा हुआ लग रहा था जिसे देख कर साफ़ पता चल रहा है कि दोनों के बीच काफी झड़प हुई है. अब पुलिस दीपरतन की तलाश में जुट गयी है.