पटना: बीजेपी के बागी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को ‘खोखला’ बताया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में ‘दम’ नहीं है. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लाखों चौकीदारों को संबोधित करने की जगह उनकी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरूवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के बारे कहा, “श्रीमान यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप लाखों लोगों को संबोधित करें. महत्वपूर्ण यह है कि उनकी समस्याओं को दूर किया जाए, उन्हें बेहतर वेतनमान दिया जाए और उनकी जीवन शैली को बेहतर किया जाए जिससे वह गरिमा के साथ जीवन जी सकें.”
However Sir, it’s not important that you address them in lakhs/hundreds, your rhetorics (were quite hollow. lacking punch/content). What was important was to address their plight, enhance their lifestyle, encourage them to live with dignity, better & regular pay scale…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 21, 2019
विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए शत्रुघ्न ने आगे कहा ‘चूंकि आप अब भी हमारे राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री हैं, मैं आपके साथ हूं. आपको ढेर सारा प्यार और होली की शुभकामनाएं.”
खबरों के मुताबिक इस बार के चुनाव में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट सकता है. यहां से इस बार बीजेपी केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बना सकती है. बिहार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे.