नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में रायगंज और मुर्शिदाबाद लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को सीपीएम की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव के वास्ते वाम मोर्चे के साथ गठबंधन के प्रयासों के लिए ‘बड़ा झटका’ है. दरअसल, कांग्रेस रायगंज और मुर्शिदाबाद को अपनी परंपरागत सीटें बताकर इनकी मांग कर रही थी, लेकिन सीपीएम का तर्क था कि इन सीटों पर उसके वर्तमान सांसद हैं और वह इन सीटों को नहीं दे सकती है.

अब, सीपीएम ने रायगंज से मोहम्मद सलीम और मुर्शिदाबाद से बदरुद्दोजा खान को उम्मीदवार घोषित कर दिया. ये दोनों फिलहाल इन सीटों से सांसद हैं. गठबंधन के लिए हो रहे प्रयासों से जुड़े कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा गठबंधन की कोशिशों के लिए निश्चित तौर पर बड़ा झटका है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या अब गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. पिछले दिनों कांग्रेस सूत्रों ने यह भी कहा था कि इन दो सीटों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से जल्द बातचीत करेंगे.

Adv from Sponsors