मुम्बई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर पलटते बची। ट्रेन के 11 कोच पटरी तोड़ते हुए नीचे उतर गए। ट्रेन इतनी तेजी से लहरायी कि प्लेटफार्म का लम्बा हिस्सा उसके टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी, ट्रेन रुकते ही घबराए यात्री बाहर आ गए। दुर्घटना का कारण पटरी मे गड़बड़ी बताई जा रही है।
20 कोच वाली ट्रेन उन्नाव स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले ही लोकनगर क्रासिंग पर मवेशी से टकरायी थी, इस पर चालक ने ट्रेन रोकी थी। करीब 10 मिनट यहां ट्रेन खड़ी रहने के बाद आगे बढ़ी थी इस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। उन्नाव जंक्शन में प्रवेश करते ही ट्रेन तेजी से लहरायी। इंजन समेत आगे के दो कोच और पीछे के सात कोच छोड़ कर बीच के बाकी 11 कोच पटरी तोड़ते हुए नीचे उतर गए। पटरी कई जगब से ऐसी टूटी जैसे उसको आरी से काट कर अलग किया गया हो।
ट्रेन लहराते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जैसे ही ट्रेन रोकी सारे यात्री बदहवासी की स्थिति में बाहर आ गए। सीटों से गिरने से कुछ यात्रियों को चोटें भी आयी हैं। घटना की जानकारी होने पर रेलवे प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पहुंच गए। यात्रियों का सामान बाहर निकलवाया गया और उनके बैठने की व्यवस्था की गयी। फिलहाल सैकड़ों यात्री स्टेशन पर परेशान घूम रहे हैं, प्रशासन उनको आगे भेजने की व्यवस्था करने में जुटा है।
हादसे की जांच के लिए एटीएस भी रवाना हो गई है। हादसे के बाद राहत के लिए लखनऊ से उन्नाव ट्रेन चलाई जा रही है। डीआरएम सतीश कुमार की अगुवाई में 12 लोगों की टीम रवाना हो चुकी है। रीलिफ ट्रेन से यात्रियों को उन्नाव से लखनऊ लाया जाएगा। यात्रियों की राहत के लिए स्टेशन के बाहर बसें लगाई गई हैं। बसों के जरिए यात्रियों को अपनी अपनी जगहों पर पहुंचाया जाएगा।