सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. दरअसल यह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक मतदाता ने वोट करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से सुल्तानपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। अधिकारी इस घटना को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि वह मतदाता ईवीएम पर गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ को वोट कर रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही , शनिवार शाम से ही सुल्तानपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. जहां एक तरफ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं तो वहीं बीते शाम गठबंधन प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति शिवकुमार सिंह को भी गंभीर चोटें आईं हैं. जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति शिवकुमार सिंह की गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला के घायल होने का मामला भी समाने आया है.

वहीं आज मतदान के दौरान भी सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी और सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह सोनू के बीच जमकर बहस हुई. केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आरोप लगाते हुए चंद्रभद्र सिंह सोनू पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया था.

Adv from Sponsors