लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मंगलवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव कर्मचारी एवं पुलिस बल संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं.
संजय कुमार सिंह ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल और घुड़सवार दस्तों की तैनाती की गई है तथा नदी के पास के क्षेत्रों में नौकाओं के जरिए भी गश्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णिया और सहरसा जिले में एक-एक हेलीकॉप्टर और पटना में एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि करीब 58,700 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे. 162 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 9076 है. 14,489 बैलट यूनिट और 9076 कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था रहेगी. संजय ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, अररिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्घारित किया गया है.
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है. संजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 89,092, 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 46,55,306 पुरुष मतदाता, 42,44,284 महिला मतदाता, 225 थर्ड जेंडर के मतदाता और 9,448 सेवा मतदाता शामिल हैं.
तीसरे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार 21 अप्रैल को शाम 6 बजे खत्म हो गया था. इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं जिनमें पांच महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
झंझारपुर
झंझारपुर में कुल 17 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य रूप से मुकाबला जेडीयू के रामप्रीत मंडल और आरजेडी के गुलाब यादव के बीच है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बीरेंद्र कुमार चौधरी ने चुनाव जीता था.
सुपौल
सुपौल में 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला जेडीयू के बिलेश्वर कामत और कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद रंजीत रंजन के बीच है. आरजेडी की जिला इकाई रंजीत का विरोध कर रही है.
अररिया
अररिया में कुल उम्मीदवारों की संख्या12 है, पर यहां मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सरफराज आलम और बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह के बीच है.
मधेपुरा
मधेपुरा में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन आरजेडी के शरद यादव, जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और जनअधिकार पार्टी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
खगड़िया
खगड़िया में कुल 20 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला एलजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के बीच है.