नई दिल्ली : इलाहाबाद हाईकोर्ट का 150 वीं शताब्दी का समापन समारोह शुरू हो चुका है. इस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, यूपी के राज्यपाल राम नाईक और योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पीएम को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। समारोह में भागीदारी करने के लिए देश के प्रधान न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर सहित कई प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश शनिवार रात को ही इलाहाबाद पहुंच गए थे।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में समारोह शुरू होने से पहले ही पंडाल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई है। लोग कार्यस्थल पर सुबह से ही पहुंचे हुए थे। ऐसे में आग लगते ही वे घबरा गए। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। इधर, एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ।
उत्तर प्रदेश में शानदार जीत के बीड ये पहला मौका है है जब आज पहली बार योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी एक मंच पर साथ दिखेंगे। उच्च न्यायालय का 150वीं शताब्दी वर्ष समारोह समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर कई दिग्गज वहां मौजूद होंगे। एचसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और 12 बजे खत्म हो जाएगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में पहले शिरकत कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश के प्रधान न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज दीपक मिश्र और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोंसले मंच पर मौजूद हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल, न्यायमूर्ति अशोक भूषण, उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति विनीत सरन, कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राकेश तिवारी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति वीएन खरे, मेघालय हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह, विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बीएस चौहान, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एसआर आलम, लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्र सहित दर्जनों न्यायमूर्ति कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भी समारोह में मौजूद हैं।