live updates of mahoba rail accident rescue goes on and atm team reached to the spot

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही 12189 महाकौशल एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब 2 बजे महोबा के सूपा और कुलपहाड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 150 लोग जख्मी हो गये हैं जिनमें 6 की हालत गंभीर है. इस हादसे की जांच एटीएस की टीम कर रही है. अब इस हादसे को आतंकी घटना के भी नज़रिए से देखा जा रहा है फिलहाल एटीएस इस हादसे की जांच कर रही है.

प्रशासन ने इस भीषण रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ट्रैक का एक हिस्सा टूट गया था, हालांकि पूरे हादसे की जांच की जाएगी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और कम घायल लोगों को 25 हजार का मुआवजा देने क ऐलान कर दिया गया है।

ट्रेन के 7 डिब्बे अचानक पटरी से उतरे, जिसमें से चार एसी कोच और तीन जनरल कोच पटरी से उतरे। इसमें गार्ड कोच भी शामिल है। दुर्घटना से करीब 200 मीटर रेल पटरी पूरी तरह से उखड़ गई। पटरी का बड़ा हिस्सा करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरा। दुर्घटना में 150 से ज्यादा यात्री घायल हुए जिसमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को झांसी और महोबा के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here