मेरठ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. मरीजों के सहूलियत के लिए इस्तेमाल होने वाली एंबुलेंस को मरीज को आने-ले जाने के बजाय इसमें शराब की पेटियों रखने के लिए का इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं एंबुलेंस को ठेका तो बनाने के साथ डॉक्टरों का मनोरंजन करने के लिए रूस से बेली डांसर भी बुलाई गई थी.
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एल्यूमिनी मीट आयोजित किया गया था. एल्यूमिनी मीट पार्टी में मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया. पार्टी के दौरान शराब की पेटियों को रखने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया और पार्टी में रौनक बढ़ाने के लिए रशियन बेली डांसर बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड : चुंबन प्रतियोगिता पर सियासी उबाल
इस मामले का खुलासा होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने आननफानन में जांच के आदेश दे दिए हैं. खबरों के मुताबिक ‘ओल्ड स्कूल एसोसिएशन’ ने कॉलेज के 51 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में 1992 बैच के डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया.
कॉलेज के प्रिंसिपल (इंचार्ज) ने ToI को बताया कि मुझे शाम को इस बारे में जानकारी मिली. हालांकि मेरी अभी तक कार्यक्रम के आयोजकों से बात नहीं हो पाई है. फिलहाल हमें इस बारे में जानकारी नहीं है कि शराब रखने के लिए इस्तेमाल किया गया एंबुलेंस कॉलेज का था या फिर किसी अन्य प्राइवेट अस्पताल से लाया गया था. हम तहकीकात कर रहे हैं और जल्द ही मालले को सुलझा लिया जाएगा.