lalu yadav's daughter meesa bharti will not face IT in money laundring case

नई दिल्ली : बेनामी संम्पति के मामले में मंगलवार को आयकर विभाग ने लालू प्रसाद की बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया है. आयकर विभाग की टीम मीसा से बेनामी सम्पत्ति मामले में पूँछतांछ करना चाहती थी लेकिन अब जानकारी मिली है की मीसा की जगह उनके वकील पक्ष रखेंगे और वहां पर मीसा मौजूद नहीं होंगी.

आईटी की टीम ने 16 मई को इस मामले में मीसा के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा था. इससे पहले मई में मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. कई हजार करोड़ के घोटाले के मामले में यह गिरफ्तारी हुई थी. राजेश पर आरोप है की उन्होंने मीसा को पैसे दिलवाए थे.

इसके अलावा मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी. दरअसल, इस मामले में कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी. जगत प्रोजेक्टस को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है. इस मामले में एसके जैन और वीके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों अभी जेल में हैं. ईडी दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here