Lalu-Prasad-Yadav

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव फिलहाल तो जेल में लेकिन हो सकता है आज लालू को घर जाने का मौका मिले. दरअसल लालू यादव अपने बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए आवेदन किया है इसका फैसला आज होगा.

जी हां, लालू यादव की पैरोल पर आज सुनवाई होनी है. जिसके बाद यह साफ़ हो जायेगा कि लालू अपने बेटे की शादी में शामिल हो सकते या फिर जेल में रहेंगे. बता दें कि आरजेडी नेता भोला यादव ने पैरोल के लिए आवेदन स्वीकार होने की जानकारी दी है. लालू यादव के पैरोल के लिए झारखंड के एडवोकेट जनरल ने भी अपनी सहमति दे दी है. साथ ही रांची के एसएसपी ने अपनी रिपोर्ट में अनुमति दे दी है.

दरअसल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होना चाहते है जिसके लिए उन्हें पांच दिन के पैरोल पर रिहाई का आग्रह किया है. वही लालू की तबियत ख़राब होने की वजह से वह इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स (अस्पताल) में अपने इलाज करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक से गरजीं सोनिया गाँधी, मोदी पर किया जमकर वार

राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि ’10 से 14 मई को पार्टी प्रमुख के पैरोल के लिए कल पुलिस महानिरीक्षक जेल को आवेदन दिया गया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. आशा है कि हमारे नेता को अपने बेटे की शादी में शामिल होने से वंचित नहीं किया जाएगा, क्योंकि ऐसा अवसर जीवन में एक बार आता है.’

जानकारी के लिए बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ आगामी 12 मई को शादी होनी है. इसी शादी में शामिल होने के लिए लालू पांच दिन का पैरोल चाहते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here