नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों और इस्तीफा देने के दबाव के बीच बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है। दरअसल बुधवार को तेजस्वी के बॉडीगार्ड्स ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की थी. इसी को लेकर तेजस्वी की आलोचना हो रही थी पर अब इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए तेजस्वी ने एक विडियो पोस्ट किया है.
तेजस्वी यादव ने इस विडियो में दिखाया कि किस तरह मीडियाकर्मी सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड्स से धक्कामुक्की कर रहे हैं। इसके अलावा तेजस्वी के सिर में एक माइक से चोट लगती है और आखिरी हिस्से में एक मीडियाकर्मी गुस्से में पुलिसवाले के सिर पर कैमरा मारता नजर आता है। मीडियाकर्मियों से मारपीट की तस्वीरों के बीच इस विडियो में आरोपों का दूसरा पहलू भी दिख रहा है।
See, how Lalu’s son spreading Gundagardi in Bihar? pic.twitter.com/mTrcKQLwBK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2017
Video Credit Twitter
बुधवार को खबरें सामने आई थीं कि तेजस्वी प्रसाद यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे तेजस्वी बाहर निकले थे कि पत्रकारों ने उनका पक्ष जानने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, इसी क्रम में उनके साथ खडे़ सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया और सुरक्षाकर्मियों ने कई पत्रकारों के साथ मारपीट भी की। बाद में वरिष्ठ पत्रकारों के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ।
आरोप लगा कि इस दौरान तेजस्वी भी वहां मौजूद रहे और यह नजारा देखते रहे। बाद में पत्रकारों से तेजस्वी ने बातचीत में कहा था कि भाजपा समर्थित कुछ ‘गुंडे’ लोग मीडिया में आ गए हैं, जिन्हें निराशा हो रही है कि महागठबंधन टूट क्यों नहीं रहा है? सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा कर तेजस्वी को आड़े हाथों लिया था ।