चारा घोटाला और देवघर से अवैध निकासी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की जेल की सज़ा सुनाई जा चुकी है. लालू के परिवार के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी कि उनकी सज़ा होने के ठीक एक दिन बाद यानी आज सुबह लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत हो गई है। बता दें जब से लालू प्रसाद यादव जेल में हैं तभी से गंगोत्री देवी परेशां चल रही हैं और कल लालू की सजा का ऐलान होने के बाद उनकी तबियत और बिगड़ गयी और तडके सुबह उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक़ गंगोत्री देवी शनिवार की शाम लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा की सूचना मिलने के बाद से ही सदमे में थी। किसी से कुछ बात नहीं कर रही थी। परिवार के लोगों का कहना है कि भाई की जेल की सूचना के सदमे में उनकी मौत हो गई।
Read Also: जेल में लालू प्रसाद यादव करेंगे ये काम, बदले में मिलेंगे इतने रुपये जिसपर नहीं होगा यकीन
बता दें कि गंगोत्री देवी पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी। रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के साथ ही लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी अपने दोनों लड़कों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ अन्तिम दर्शन के लिए वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर पहुंच गई हैं। राबड़ी देवी अपनी नंद का शव देख आंसू नहीं रोक पाई और काफी देर तक रोती रहीं। तेजस्वी और तेजप्रताप भी बुआ को अंतिम विदाई देते हुए रोने लगे। दोनों ने बुआ के शव पर शाल भी उड़ाई। गंगोत्री देवी अपने बच्चों के साथ यहां पर ही रहती थी।